BIG NEWS : अनंत सिंह को लगा बड़ा झटका, अभी जेल में ही रहेंगे 'छोटे सरकार', नहीं मिली बेल


PATNA : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ा झटका लगा है। जी हां, पूर्व बाहुबली MLA अनंत सिंह की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। दरअसल, मोकामा फायरिंग मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है। विदित है कि अदालत ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
अनंत सिंह को लगा बड़ा झटका
वहीं, जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत समर्थक मायूस दिखे। समर्थकों का कहना है कि अब नियमित जमानत के लिए ऊपरी अदालत में याचिका दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि अनंत सिंह से जुड़े दो मामलों में कोर्ट ने जमानत याचिका रद्द की है लिहाजा अभी वे जेल में ही रहेंगे।
अभी जेल में ही रहेंगे 'छोटे सरकार'
आपको बता दें कि 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच मोकामा में हुए गोलीबारी कांड के बाद अनंत सिंह ने सरेंडर किया था, जिसके बाद अनंत सिंह को पटना के बेउर जेल भेज दिया गया था। फिलहाल वे 24 जनवरी 2025 से ही जेल में बंद हैं। वहीं, मोकामा फायरिंग मामले में सोनू भी फिलहाल जेल में बंद है। हालांकि, पुलिस अब भी सोनू के भाई मोनू की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि 22 जनवरी 2025 को बाढ़ अनुमंडल के पंचमहला थाना के नौरंगा में गोलीबारी हुई थी। मोकामा के हेमजा गांव में एक घर का ताला खुलवाने गए पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उसवक्त 60 से 70 राउंड फायरिंग हुई थी। इस दौरान एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया था।