Anant Ambani Wedding : अनंत अंबानी की शादी का भागलपुर से है स्पेशल कनेक्शन, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानिए क्या है खास
Anant Ambani Wedding :देश के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की खूब चर्चा हो रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह की खास तैयारियां की गई है। शादी के हर रस्म पर बारीकी से नजर रखी गयी है ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए।
निमंत्रण-कार्ड का भागलपुर कनेक्शन
खासकर शादी के निमंत्रण-कार्ड को भी खास बनाया गया है, जो अतिथियों को खूब लुभा रहा है। खास बात है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के इस कार्ड का बिहार के भागलपुर से खास कनेक्शन है। ये जानकर आप भी हैरान हो गये होंगे लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि निमंत्रण-कार्ड का कैसे बिहार के भागलपुर से कनेक्शन है।
सोने-चांदी से जड़ा 6 लाख का कार्ड
दरअसल, सोने-चांदी से जड़े लगभग 6 लाख के कार्ड पर बिहार के भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर की आवाज गूंज रही है। कभी इंडियन आइडल में रिजेक्ट हुई माधवी की प्रतिभा को अंबानी परिवार ने पहचाना और एक मुकाम दिया है। नीता अंबानी को माधवी मधुकर की आवाज काफी पसंद आयी, जिसके बाद उनसे कॉन्टेक्ट किया गया।
इसके पीछे की भी बड़ी दिलचस्प कहानी है। अंबानी परिवार ने माधवी से संपर्क किया। भागलपुर की माधवी को जब इस मंत्र के लिए पहला मेल आया तो उन्होंने इग्नोर कर दिया। उन्हें लगा कि ये फेक मेल है। अगले दिन उनके किसी टीम मेंबर ने कहा कि किसी कॉन्सर्ट के लिए कॉल आएगा। इसके बाद जब माधवी ने कॉल रिसीव किया तो उधर से बोला गया कि वह रिलायंस की तरफ से बोल रहे हैं।
माधवी को रिलायंस की तरफ से आया कॉल
इसके बावजूद भी माधवी को लगा कि रोज की तरह कोई रिलायंस-जियो को लेकर कंपनी की तरफ से कॉल कर रहा है। फिर आगे बात करने पर उन्होंने बताया कि वो मुकेश अंबानी की टीम से बोल रहे हैं। माधवी का गाया 'विष्णु सहस्त्रनाम' मंत्र नीता अंबानी को काफी पसंद आया है और उन्होंने अपने घर के पुरोहितों से भी इसके बारे में बात की है इसलिए वह माधवी से शादी के कार्ड और विवाह में वरमाला से लेकर सिंदूर दान तक उनके गाए मंत्र को इस्तेमाल करने की इजाजत चाहते हैं।
इसके बाद रिलायंस की तरफ से बताया गया कि इंटरनेट सर्च के दौरान उन्हें ये मंत्र मिला, जिसे माधवी ने गाया था। माधवी की आवाज़ सभी फैमिली मेंबर्स को पसंद आयी, जिसके बाद उनके गाए मंत्र को रेकमेंड किया गया। माधवी के 'हां' कहने के बाद अंबानी परिवार ने माधवी को पैसे का ऑफर दिया, जिसे उन्होंने सम्मानपूर्वक ठुकरा दिया।
माधवी ने कहा कि यह पुण्य का काम है और किसी भी धर्म के काम के लिए उनका गाया मंत्र इस्तेमाल हो रहा है, यही बहुत बड़ी बात है लिहाजा वे पैसे नहीं लेंगी। गौरतलब है कि माधवी बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं और वे इंडियन आयडल में भी ऑडिशन के लिए गयी थी लेकिन रिजेक्ट हो गयी थी।