BREAKING : सहरसा जेल से बाहर निकले आनंद मोहन : पूर्व सांसद के समर्थकों में गजब का उत्साह
Edited By:
|
Updated :04 Nov, 2022, 12:50 PM(IST)


SAHARSA : सहरसा मंडलकारा जेल में बन्द पूर्व सांसद आनंद मोहन पैरोल पर जेल से निकले बाहर।पत्नी लवली आनन्द छोटा पुत्र अंशुमन आनन्द के साथ जेल से बाहर निकलने के बाद गंगजला स्थित अपने आवास के लिए हुए रवाना।आनन्द मोहन की जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही समर्थकों में है जश्न का माहौल।15 दिनों के लिए पूर्व सांसद आनन्द मोहन को मिली है पैरोल।