CM हाउस में हलचल तेज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आनंद मोहन ने की मुलाकात, JDU में शामिल होने की अटकलें तेज़
PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास 1, अणे मार्ग पर हलचल तेज हो गयी है। दरअसल, बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन सीएम आवास पहुंचें, जहां उन्होंने अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से हुई इस मुलाकात के बाद आनंद मोहन ने कहा कि ये शिष्टाचार मुलाकात थी।
पत्नी लवली आनंद के साथ CM आवास पहुंचे आनंद मोहन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आनंद मोहन और लवली आनंद की इस मुलाक़ात को बेहद अहम माना जा रहा है और सियासी गलियारे में इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सीएम आवास पर हलचल तेज
गौरतलब है कि 29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले सीएम आवास पर हलचल तेज हो गयी है। जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता भी सीएम आवास पहुंचे। इस बीच आनंद मोहन भी अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले आनंद मोहन ने कहा था कि जल्द ही वे अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। सियासी जानकारों का कहना है कि बहुत जल्द आनंद मोहन जेडीयू में शामिल हो सकते हैं।
लोकसभा चुनाव पर है नज़र!
गौरतलब है कि आनंद मोहन पूर्व सांसद रह चुके हैं। 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में आनंद मोहन की नीतीश कुमार से यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। बता दें कि जेल से निकलने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं। कई जगहों पर वह कार्यक्रम भी कर चुके हैं। नीतीश कुमार से भी कई बार मुलाक़ात हो चुकी है। नीतीश कुमार 27 अक्टूबर 2023 को आनंद मोहन के गांव पंचगछिया भी गए थे। नीतीश कुमार ने आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी राम बहादुर सिंह और चाचा पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी की मूर्ति का अनावरण किया था।