Bhojpuri Film : 'सास कमाल बहू धमाल' में आम्रपाली दुबे का दिखेगा जलवा, 'भोजपुरी क्वीन' को लेकर फीलमची ने बनाई पहली फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

Edited By:  |
 Amrapali Dubey will be seen in Saas Kamal Bahu Dhamaal  Amrapali Dubey will be seen in Saas Kamal Bahu Dhamaal

PATNA : भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। फीलमची भोजपुरी अब भोजपुरी इंडस्ट्री में नया इतिहास रचने जा रहा है। अब चैनल खुद की फिल्म बनाना शुरू कर चुका है। अपनी लागत से बनी खुद की फिल्म को चैनल भोजपुरी दर्शकों के सामने पेश करेगा। फीलमची चैनल दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है इसलिए फीलमची दर्शकों की पसंद मुताबिक फिल्म अब खुद बनाएंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, जिसका वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर 21 दिसम्बर को होगा।

फिल्म "सास कमाल बहू धमाल" 21 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे फीलमची चैनल पर दिखाई जाएगी। यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक अनोखी कहानी और सामाजिक संदेश लेकर आ रही है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी।

फिल्म की कहानी झखझोरपुर नाम के एक काल्पनिक गांव पर आधारित है, जो एक ऋषि के श्राप के कारण प्रभावित है। श्राप के चलते इस गांव में सास-बहू के रिश्ते कभी सामान्य नहीं रह पाते लेकिन पढ़ी-लिखी लक्ष्मी (आम्रपाली दुबे) जब इस गांव में दुल्हन बनकर आती है, तो उसे भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। लक्ष्मी हार मानने वालों में से नहीं है। वह सास-बहू के बीच के झगड़ों को खत्म करने और श्राप से गांव को मुक्त कराने के लिए एक गुप्त योजना बनाती है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब लक्ष्मी का प्लान सफल होते-होते अचानक गांव वालों के सामने आ जाता है। लक्ष्मी के इरादों पर सवाल उठाए जाते हैं। आखिरकार, क्या वह श्राप को खत्म कर गांव में शांति ला पाएगी, या उसकी योजना उल्टा असर करेगी? इन सवालों के जवाब के लिए फिल्म देखना होगा।

मालूम हो कि फीलमची चैनल ने अपनी इस नई पहल में बड़े-बड़े सितारों के साथ हाथ मिलाया है ताकि एक से बढ़कर एक बढ़िया क्वालिटी की फ़िल्में दर्शकों को दे सकें। इसके चलते अपनी पहली फिल्म के लिए फीलमची चैनल ने प्रदेश की सबसे बड़ी फिल्म और सबसे दमदार सितारा सुपरस्टार आम्रपाली दुबे को चुना है।

फिल्म में अम्रपाली दुबे के साथ विद्या सिंह, मणि भट्टाचार्य, लाडो मद्धेशिया, जय यादव और ज्योति मिश्रा के साथ कई दिग्गज अभिनेता इस फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म को लेकर आम्रपाली दुबे ने कहा कि "सास कमाल बहू धमाल" एक ऐसी कहानी है, जो सास-बहू के रिश्ते की जटिलताओं और उसमें छुपे भावनात्मक पहलुओं को हास्य और ड्रामा के माध्यम से प्रस्तुत करती है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका अनोखा कथानक है, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी छिपा हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि "यह फिल्म न केवल दर्शकों को हंसाएगी बल्कि उन्हें रिश्तों की अहमियत को भी समझाएगी। हमने इसे बनाने में बहुत मेहनत की है ताकि हर किरदार दर्शकों के दिल में बस सके। शूटिंग के दौरान हर सीन को परफेक्शन के साथ फिल्माया गया है ताकि दर्शकों को बड़े पर्दे की गुणवत्ता का अहसास हो।"

फिल्म का हर पहलू, चाहे वह कहानी हो, म्यूजिक हो या एक्टिंग, दर्शकों को प्रभावित करने वाला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों में एक नया मील का पत्थर साबित होगी। यह फिल्म एक मनोरंजक कॉमेडी और ड्रामा के साथ सास-बहू के रिश्ते की नई परिभाषा पेश करती है। दर्शक 21 दिसंबर को शाम 5 बजे फीलमची चैनल पर इसे देखना न भूलें।