ALTF के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर : आरोपी के बैग से निकले सैकड़ो बोतल, नजारा देख पुलिस रह गई दंग

Edited By:  |
Reported By:
ALTF ke hatthe chaadha sharab taskar ALTF ke hatthe chaadha sharab taskar

बेगूसराय : खबर है बेगूसराय से जहां सैकड़ों बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर एंटी लिकर टास्क फाॅर्स के हत्थे चढ़ गया। दरअसल ALTF की टीम गुरुवार सुबह बरौनी जंक्शन से गाड़ी संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस पर सवार हुई और चेकिंग करने लगी। इसी बीच एक शख्स को उन्होंने धर दबोचा। तस्कर के पास से टीम ने सैकड़ों बोतल शराब बरामद की है।

आपको बता दें कि ALTF की टीम बरौनी से चेकिंग अभियान शुरू किया। जैसे ही गाड़ी बेगूसराय के समीप पहुंची। एक बोगी से पीठ पर बैग टांग कर एक शख्स ट्रेन से निचे उतरा और बाहर भागने लगा। टीम के सदस्यों को उसके हरकत पर शक हुआ तो उन्होंने उसे दौड़ा कर धर दबोचा। फिर जैसे ही उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग से एक एक कर रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडर व्हिस्की की 90ml की 136 बोतल निकली। मौके पर मौजूद सभी लोग नजारा देख दंग रह गए।

वहीँ गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिला के अलीगंज थाना अंतर्गत भारत पूरा निवासी राजा बाबू मिश्रा के 19 वर्षीय पुत्र अमन मिश्रा के रूप में हुई है। इस मौके पर एएलपीएफ के प्रभारी कमलेश कुमार राय, जवान विजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार झा, सुनील कुमार, अनिल कुमार भी मौजूद रहे।