School closed : पटना में इस दिन तक अभी बंद रहेंगे सारे स्कूल, डीएम ने जारी किया नया आदेश
Edited By:
|
Updated :23 Jan, 2025, 06:13 PM(IST)
Reported By:


PATNA :बिहार में भीषण ठंड को देखते हुए एकबार फिर स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जी हां, पटना डीएम ने ठंड के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल को 25 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद चलेंगी।
आपको बता दें कि बिहार में ठंड ने पिछले तीन दिनों में जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक राज्य के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। 30 जिलों में घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पछुआ हवा के चलते ठंड और बढ़ेगी और 24 जनवरी से पहले राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, 27 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।