JHARKHAND NEWS : चाईबासा में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी,खूंटपानी प्रखंड के अभ्यर्थी हुए शामिल


चाईबासा-पश्चिमी सिंहभूम जिले में1156पदों के लिए होमगार्ड की बहाली रविवार सेही जिला स्कूल मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है।होमगार्ड के1156पदों के लिए15399अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया है। जिले के18प्रखंडों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को रोल नंबर भी जारी किया गया है।
होमगार्ड की बहाली के लिए सभी मानक,नियमानुसार एवं पारदर्शी तरीके से बहाली की प्रक्रिया आज सुबह6:00बजे से जिला स्कूल मैदान में प्रारंभ हुई।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार खुद पूरे बहाली प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आज दूसरे दिन भी उपायुक्त चंदन कुमार जिला स्कूल होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में पहुंचे और बहाली प्रकिया का निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्ति पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले के 18 प्रखंडों के लिए अलग-अलग तिथि और समय निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को रोल नंबर दिया गया है और समय निर्धारित की गई है। पूरे पारदर्शी तरीके से नियमांनुसार बहाली की प्रक्रिया जारी है।
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--