BIG NEWS : 15 जून तक बंद रहेंगे सभी कोचिंग संस्थान, प्रचंड गर्मी को लेकर पटना डीएम का बड़ा फैसला, जारी किया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
All coaching institutes will remain closed till 15th June All coaching institutes will remain closed till 15th June

PATNA :बिहार में प्रचंड गर्मी को देखते हुए पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अगले तीन दिनों के लिए जिले के सभी कोचिंग संस्थान की शैक्षणिक गतिविधि बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है। डीएम के निर्देश के मुताबिक 13 जून से लेकर 15 जून तक सभी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

15 जून तक बंद रहेंगे सभी कोचिंग संस्थान

पटना के डीएम की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक भारत सरकार के मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार को लेकर हीटवेब का अलर्ट है, उसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के माध्यम से प्रदेश के सभी स्कूलों में 11 जून से 15 जून तक के लिए अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अपने निर्देश-पत्र में कहा है कि कोचिंग संस्थान इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से अपनी कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस वक्त समूचे बिहार में प्रचंड गर्मी है। सूर्य की तेज किरणों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे तक के लिए बिहार में हीटवेव का अलर्ट है। उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य बिहार के जिलों में रेड अलर्ट है तो अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। इस मौसम में गर्मी से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के बताए गए निर्देशों पर अमल करने की जरूरत है।