BIG NEWS : दिल्ली हादसे के बाद पटना जंक्शन पर अलर्ट, बोले दानापुर DRM : भीड़ प्रबंधन को लेकर मुकम्मल तैयारी, जानिए क्या है विशेष इंतजाम
PATNA : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद पटना जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दानापुर डिविजन के DRM ने कहा कि पटना में हमेशा से ही बड़े आयोजनों के दौरान भीड़ नियंत्रण की मजबूत व्यवस्था रही है और इस बार भी वही सिस्टम लागू किया जा रहा है।
पटना जंक्शन पर मुकम्मल इंतजाम
RPF और कमर्शियल स्टाफ की तैनाती : हर महत्वपूर्ण स्थान पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
विशेष गाइडेंस टीम : डिपार्टमेंट के कुछ कर्मचारी डिस्टिंग्विश जैकेट में रहेंगे, जो यात्रियों को सही दिशा-निर्देश देंगे।
होल्डिंग एरियाज का निर्माण : भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग होल्डिंग एरियाज बनाए जा रहे हैं।
कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन :महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए तीन से चार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
अनाउंसमेंट सिस्टम को मजबूत किया गया :यात्रियों को समय पर सही जानकारी देने के लिए लगातार उद्घोषणा की जाएगी।
छठ पूजा जैसा भीड़ नियंत्रण मॉडल लागू
DRM ने कहा कि छठ पूजा के दौरान पटना जंक्शन पर बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है और उस समय भीड़ नियंत्रण का जो सिस्टम काम करता है, वही व्यवस्था इस बार भी लागू की जा रही है।
पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, जिससे नई दिल्ली जैसी घटना यहां न दोहराई जाए।