'क्रिकेट को बेचने पर उतारू हैं BCA अध्यक्ष' : अजय नारायण शर्मा ने हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका, सुनवाई जल्द

Edited By:  |
ajay narayan sharma ne bca president par lagaya gambheer aarop ajay narayan sharma ne bca president par lagaya gambheer aarop

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में सही तौर से काम- काज किये जाने को लेकर तदर्थ कमेटी बनाने के लिए याचिकाकर्ता अजय नारायण शर्मा की ओर से दायर याचिका की सुनवाई पटना हाई कोर्ट में एक सप्ताह बाद सुनवाई की जाएगी। इस याचिका पर चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।

बता दें कि इस याचिका में चयनकर्ताओं/ सपोर्ट स्टाफ व बीसीसीआई के द्वारा संचालित घरेलू टूर्नामेंट में विभिन्न उम्र के राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सही तौर से चयन करने को लेकर आदेश देने की माँग की गई है। इसमें यह आरोप लगाया गया है कि प्रबंधन कमेटी में अवैध रूप से कुर्सी पर काबिज लोगों के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि कुर्सी पर कथित रूप से अवैध तौर पर बैठे लोग प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के दावों को हतोत्साहित कर रहे हैं। खिलाड़ियों के मनमाने औऱ अनुचित तौर से चयन कर क्रिकेट को बेचने पर उतारू हैं। इसलिए राज्य में खिलाड़ियों की स्थिति और भी खराब होते जा रही है। साथ ही इस से खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में भी कामयाब नहीं हो रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बोर्ड ऑफ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया एंड अदर्स बनाम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार व अन्य के मामले में सिविल अपील संख्या - 4235 में 9 अगस्त, 2018 को दिये गए फैसले दिया गया था। इसके अनुसार जस्टिस आर एम लोढ़ा कमेटी द्वारा की गई अनुशंसा के आलोक में खिलाड़ियों का सही तौर से चयन करने हेतु क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के गठन करने को लेकर आदेश देने का अनुरोध किया गया है। वहीँ अब इस मामलें पर अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद की जाएगी।