अजब-गजब : PATNA में दिखा अलग नजारा, CM नीतीश की गाड़ी इंतजार में खड़ी रही और बाइक -टोटो सड़क पर दौड़ती रही...

Edited By:  |
Reported By:
ajab gajab CM Nitish's car remained waiting and bike-toto kept running on the road. ajab gajab CM Nitish's car remained waiting and bike-toto kept running on the road.

PATNA:-आमतौर पर सीएम के कारकेड आने से पहले ही पटना की सड़कों पर छोटे-छोटे वाहन रूके हुए नजर आतें हैं पर आज पटना की सड़को पर कुछ अलग तरह का नजारा दिखा जहां सीएम नीतीश कुमार की कारकेड रूकी रही और सीएम सुरक्षा के जवान छोटी-छोटी गाड़ियों को सड़क के निकालते दिखे...


दरअसल सीएम नीतीश कुमार पिछले कई दिनों तक बीमार रहे थे.जिसकी वजह से उनकी सभी तरह की एक्टिविटी करीब एक सप्ताह तक बंद थी.स्वस्थ्य होने के बाद उनकी एक्टिविटी फिर से बढ़ी है.उन्हौने कैबिनेट की मीटिंग की जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी.वहीं सीएम नीतीश कुमार आज बिना किसी सूचना के जेडीयू कार्यालय पहुंच गये .इसी दौरान उनका कारकेड जाम में फंस गया.जाम देखते ही सीएम सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी सड़क पर साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल और टोटो से लेकर बस तक को पास करवाया और फिर सीएम का काफिला आगे बढ़ा.

सीएम नीतीश के बिना किसी सूचना के जेडीयू कार्यालय पहुंचने और उनके काफिला के जाम में फंसने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सीएम नीतीश की तारीफ की है.मीडियाकर्मियों के सवाल के जवाब में उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता है और वे पार्टी कार्यालय अक्सर आते रहते हैं.उनके जेडीयू ऑफिस आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का हौसला मजबूत होता है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ देर तक जाम में फंसे रहने के सवाल पर उमेश ने कहा कि यह कोई मामला नहीं है।बीजेपी के लोग बेवजह का मुद्दा खोजते रहते हैं.बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे सिर्फ गाल बजाते हैं.बीजेपी के लोगों ने कोई काम नहीं किया है।


वहीं जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के बीजेपी की तारीफ और INDIA गठबंधन को चाय-समोसा वाली गठंबधन कहे जाने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि सुनील कुमार पिंटू का कहीं सेटिंग हो गया होगा, हम लोग इसकी जानकारी लेंगे, कुछ लोगों को बोलने की बेचैनी हो जाती हैं।