अग्निपथ योजना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार से पूछे 20 सवाल..नो रैंक नो पेंशन योजना की जरूरत क्यों.?
Delhi:-Bjp को ठेकेदारी प्रथा पसंद है ..इसलिए वह रेलवे,एयरपोर्ट एवं अन्य विभागों में ठीकेदारी प्रथा शुरू करने के बाद सेवा का क्षेत्र माने जानी वाली सेना में ठीकेदारी व्यवस्था शुरू की है..ये बाते बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कही है.
दिल्ली दौरै पर आये तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार से 20 सवाल पूछे हैं.तेजस्वी ने कहा कि
केंद्र जो भी बिल लाती है उसे विरोध होने के बाद वापस लेना पड़ता है.केंद्र सरकार बताये कि अग्निपथ के अग्निवीरों को साल में 90 दिन की छुटी मिलिगी या नहीं.अग्निपथ योजना अगर न्यायसंगत है तो अफसरों का ठेके पर भर्ती क्यों नहीं, सिर्फ सैनिको का क्यों,ये योजना शिक्षित युवाओ के लिये को मनरेगा है या आरएसएस का हिडन एजेंडा.
तेजस्वी ने आग सवाल करते हुए कहा कि इस योजना से युवाओं के बेरोजगार होने की संभवाना ज्यादा है.चार साल की सेवा की बाद जो राशि मिलेगी क्या उस पर टैक्स भी लगेगा
.अग्निवीरो को अगर सैनिक मानती है तो सरकार gratutiy का लाब देगी या नहीं.क्या सरकार अग्निविरों को कैंटीन और चिकत्सा की सुविधा देगी.क्या सरकार ने रक्षा एक्सपर्टस से फीडबैक लिया गया या नहीं. क्या ये पहली ऐसी सरकारी योजना नहीं जिसमे विशुद्ध 75 फीसदी लोग बेरोजगार हो जायेंगे.क्या इन अग्निविरों की उच्च शिक्षा प्रभावित नहीं होंगी.क्या इससे विधि व्यवस्था मे दिक्कत नहीं होंगी.बीजेपी ने वन रेंक वन पेंशन की घोषणा की थी और अब No रैंक no पेंशन योजना ला रही है.सेना मे प्रति वर्ष डेढ़ लाख से अधिक रिटायर हो चुके है और अब तक बहाली नहीं हुई है. देश के सबसे बड़ी नियुक्ति में भी ठेके पर नौकरी सरकार देगी.बीजेपी को ठेकेदारी प्रथा पसंद है है बीजेपी के सभी लोग अपने बच्चे से सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलवा कर अग्निवीर बनवा दें. सरकार कॉरपोर्ट टैक्स को माफ़ करती है और सेना का बजट कम कर रही है.सरकार बेरोजगारी के सवाल संवेदनशील नहीं है.,बेरोजगारी से उत्पन्न हिंसा के लिये सरकार दोषी है.10 लाख सरकारी पद खाली है इसका दोषी विपक्ष है या सरकार.2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार और 15 लाख देने के लोक लुभावन बाते करने वाली बीजेपी अभी पीछे हट रही है