BIG NEWS : PMCH में अगलगी के बाद पुलिस को मिले कई चौंकाने वाले सबूत, 10 लाख के जले नोट भी बरामद, आरोपी फरार
PATNA :पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल के दूसरे तल्ले पर अगलगी की घटना के बाद कई चौंकाने वाले सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं, जो एक बड़े फर्जीवाड़े की ओर इशारा कर रहे हैं।
दरअसल, मंगलवार को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में अगलगी की घटना चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे में हुई थी। कमरा अजय कुमार समस्तीपुर निवासी का बताया जा रहा है, जिसने अवैध कब्जा कर रखा था।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कमरे से 10 लाख के जले नोट, नीट यूजी के कई एडमिट कार्ड बरामद किए हैं। वहीं, एकेयू के MBBS के जले हुए OMR शीट भी मिले हैं, जिसे PMCH परिसर में स्थित प्रभारी शुभम ने जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर निवासी अजय पीजी पासआउट है, उसने जबरन हॉस्टल के अन्य दो-तीन कमरों पर कब्जा कर रखा है, जिसकी शिकायत अन्य मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने हॉस्टल वार्डन से किया था लिहाजा वार्डेन से मिली सूचना पर हॉस्टल अधीक्षक ने 6 महीने पहले कमरा खाली करने को कहा था।
इसके बावजूद अजय ने कमरों पर कब्जा कर रखा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजय मेडिकल के इंट्रेंस एग्जाम में स्कॉलर को बैठा कर मोटी रकम की उगाही किया करता था। फिलहाल आरोपित अजय फरार बताया जा रहा है। पुलिस अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।