Bihar News : केंद्रीय मंत्री और गया DM को आवेदन के बाद पुल निर्माण की उम्मीद से ग्रामीणों में खुशी का माहौल
बोधगया:- वार्ड22के मस्तीपुर त्रिभवन महादलित टोला के लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर बरसों से उपेक्षा का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब पाँच हज़ार की आबादी वाला यह टोला हर बरसात में पुल नहीं होने से पूरी तरह कट जाता है—बच्चों की पढ़ाई, बीमारों का इलाज और मजदूरों का काम पर जाना तक ठप हो जाता है।

ग्रामीण महिलाओं का आरोप—
“नगर परिषद् अध्यक्ष और विधायक दोनों महादलित समाज से हैं, लेकिन वोट के बाद कभी कोई नहीं आता… वादे बड़े, पर काम शून्य।” इसी समस्या को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी और समाजसेवी नंदलाल मांझी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और गया डीएम को आवेदन देकर पुल निर्माण की मांग उठाई थी।

मांग के बाद बिहार पुल निर्माण निगम की टीम मस्तीपुर पहुंची और स्थल का मुआयना किया। इधर समाजसेवी नंदलाल मांझी के प्रयास पर बिहार पुल निर्माण निगम की टीम ने स्थल का मुआयना किया है। ग्रामीणों को पहली बार पुल निर्माण की उम्मीद जगी है।

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट





