Bihar News : शपथ लेने वाले मंत्रियों को भाजपा नेता सुजीत कुमार वर्मा ने दी बधाई, कहा-प्रचंड बहुमत के बाद होगा प्रचंड विकास

Edited By:  |
bihar news bihar news

गया: भाजपा नेता सुजीत कुमार वर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई दी है.उन्होंने कहा कि जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है और अब बिहार का प्रचंड विकास होगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है,वे सभी सुलझे हुए व्यक्ति हैं और अपने काम को अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का अब और ज्यादा विकास होगा.

विपक्ष के लोग सिर्फ भ्रष्टाचार का दावा कर रहे थे. लेकिन कहीं भी भ्रष्टाचार की बात को सिद्ध ना कर सके.जनता ने प्रचंड बहुमत देकर यह साबित कर दिया कि प्रचंड विकास चाहती है.

उन्होंने कहा कि संतोष कुमार सुमन जो कि गया जिले के रहने वाले हैं,उन्हें एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. वहीं भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार को स्पीकर बनाए जाने की बात कही जा रही है,तो ऐसे में अब गया का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि सिर्फ पक्ष का ही नहीं विपक्ष का भी विकास होगा.हमलोग इसी में विश्वास रखते हैं.जो लोग भी मंत्री पद की शपथ लिए हैं,उन्हें हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं.

गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट---