BIHAR NEWS : बेगूसराय के बखरी सीट से पहली बार विधायक और फिर मंत्री बनने के बाद संजय पासवान के घर जश्न

Edited By:  |
bihar news bihar news

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बखरी सुरक्षित विधानसभा से पहली बार विधायक बनकर मंत्री बने संजय पासवान के घर पर जश्न का माहौल है. संजय पासवान की मां, बहन, भाई और मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार को जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को अबीर लगाते हुए मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

बता दें कि पिछले 28 वर्षों से लोजपा के साथ जुड़े संजय पासवान पहले रामविलास पासवान के साथ काम किया. जिला अध्यक्ष और फिर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया और अब चिराग पासवान का हनुमान बनाकर लगातार काम कर रहे थे और अब उनको इनाम मिला और बखरी सुरक्षित क्षेत्र से चिराग पासवान ने पहली बार चुनावी मैदान में उतर जहां वह चुनाव जीत गए और फिर चिराग पासवान ने भरोसा जताते हुए उन्हें नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया है. मंत्री बनने के बाद उनके घर शहर के पोखरिया मोहल्ले में उनकी मां सोनी देवी, बहन कंचन देवी के साथ भाई और मोहल्ले के लोगों ने जश्न मनाया है. मां-बहन, भाई और मोहल्ले के लोगों ने कहा कि बचपन से ही संजय पासवान सौम्य व्यवहार के हैं. लगातार लोजपा में रहे और अब वह विधायक और मंत्री बने हैं. उन पर पूरा भरोसा है. वह क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे और जो विश्वास बखरी की जनता ने उन पर जताया है उसको वह आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

मां ने भी कहा उनका बेटा हर तबके के लिए काम करेगा. मिलनसार है. चार भाइयों में सबसे छोटे संजय पासवान शुरू से ही रामविलास पासवान के साथ काम किया और फिर उनके निधन के बाद चिराग पासवान को हनुमान बनाकर लगातार काम करते रहे. मां-बहन और मोहल्ले के लोगों ने कहा कि संजय पासवान जिस ईमानदारी से काम करते थे उसी ईमानदारी से विधायक और मंत्री बनने के बाद काम करते रहेंगे. मां ने कहा मेरा बेटा रामविलास जी के लिए काम किया. उन्होंने कुछ नहीं दिया. लेकिन उनके बेटे चिराग पासवान ने अब सब दे दिया है.