अफ्रीका में फंसे झारखंड के सभी मजदूर लौटे अपने घर : सचिव और डीसी ने सभी मजदूरों का किया स्वागत

Edited By:  |
Reported By:
africa mai fanse jharkhand ke sabhi majdoor laute apne ghar africa mai fanse jharkhand ke sabhi majdoor laute apne ghar

गिरिडीह : दक्षिण अफ्रीका के कैमरुन में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट आये हैं. सभी प्रवासी मजदूर बुधवार को गिरिडीह के डुमरी लौटे.

बता दें कि झारखंड के27प्रवासी मजदूर साउथ अफ्रीका के केमरून में फंसे थे. सभी प्रवासी मजदूर बुधवार को गिरिडीह के डुमरी में सकुशल वापस हुए. बुधवार की सुबह सारे मजदूर डुमरी के पारसनाथ रेलवे स्टेशन में मुंबई मेल ट्रेन से उतरे. मजदूरों के स्वागत में राज्य के श्रम नियोजन सचिव मुकेश कुमार और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ जिले के कई अधिकारी शामिल हुए. सभी अधिकारी अहले सुबह ही रेलवे स्टेशन पहुंच चुके थे. इस दौरान सकुशल वापसी करने वाले मजदूरों को अधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर और उन्हें बधाई देकर स्वागत किया गया. मजदूरों ने वापसी के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के प्रयास की जमकर सराहना की है. मजदूरों के विदेश में फंसे होने की जानकारी मिलते ही परिजनों की चिंता बढ़ गई थी. वे सरकार से मजदूरों की वापसी की मांग कर रहे थे. अब जब मजदूर वापस आ गये हैं तो परिजनों की चिंता भी दूर हो गई है. वे अपने परिजनों से मिलकर उत्साहित हैं.