अफरा-तफरी का माहौल : भूरैयतों और पुलिस के बीच जमकर बवाल, कई लोग हुए घायल
Edited By:
|
Updated :07 Mar, 2022, 05:19 PM(IST)
चतरा : खबर है झारखंड के चतरा जिले की जहां टंडवा थाना क्षेत्र मेंNTPCप्रबंधन से अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर भूरैयत पिछले 14 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. रैयतों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर पथराव भी हुआ है जिसमें कई लोग घायल हो गये हैं.
पिछले 14 महीने से आंदोलन कर रहे भूरैयतों को प्रशासन ने जबरन खदेड़ा है. सिमरियाSDOके निर्देश पर पुलिस ने हवाई फायरिंग की है,आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये हैं. आंदोलित महिलाओं पर लाठियां बरसाई गई है. दर्जनों महिलाएं हुई हैं चोटिल.
प्रशासन ने आंदोलनकारियों के धरनास्थल को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है. एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा टंडवा क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस ने घटना का वीडियो बना रहे दर्जनों लोगों का मोबाइल भी छीन लिया है.