अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 19 किलो अफीम समेत 13 लाख रुपये नगद बरामद, मामले में 1 महिला अरेस्ट
हजारीबाग: बड़ी खबर हजारीबाग से जहां पुलिस ने केरेडारी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक घर से19.400किलोग्राम अफीम समेत 13 लाख रुपये नगद जब्त किया है. साथ में एक महिला की भी गिरफ्तारी हुई है.
बताया जा रहा है कि नये साल के पहले दिन यानि 01 जनवरी 2023 को एसपी को गुप्त सूचना मिली कि केरेडारी थाना क्षेत्र में कामेश्वर साव के घर में अफीम कारोबारियों के द्वारा अफीम रखा गया है. सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर आरिफ इकराम के नेतृत्व में रामेश्वर साव के घर की तलाशी ली गई. तलाशी में घर के अंदर प्लास्टिक के 30 लीटर वाला बाल्टी में 19. 400 किलोग्राम अफीम एवं कमरे के अंदर स्टील बॉक्स में रखा हुआ नोट 13 लाख रुपये बरामद हुआ. पुलिस ने मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार की है. जिसे मीडिया के सामने तकनीकी कारणों से नहीं लाया गया. पहली बार हजारीबाग में इतनी बड़ी अफीम का खेप पकड़ाया. नये साल के पहले दिन पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.