अफीम की खेती के खिलाफ एक्शन में पुलिस : चतरा में 15 एकड़ में लगी अफीम फसल को किया गया नष्ट

Edited By:  |
afim ki kheti ke khilaf action mai police afim ki kheti ke khilaf action mai police

चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के लुटू सहित अन्य गांव के वन भूमि पर लगाये गए करीब 15 एकड़ अफीम के फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. अफीम विनष्टीकरण अभियान में 2 ट्रैक्टर लगाए गए थे.

अभियान का नेतृत्व करने वाले सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटु सहित आस पास गांव स्थित वन भूमि पर करीब 15 एकड़ जमीन पर अफीम का पौधा लगाया गया है. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर लगाए गए अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. इस दौरान थाना प्रभारी ने गांव के अन्य ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह खेती जानलेवा है, इसकी खेती करने पर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही.

चतरा से कुमार चंदनकी रिपोर्ट---