अफीम खेती के खिलाफ ग्रामीणों की अनोखी जंग : चतरा में पंचायत समिति प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ किया अफीम खेती को विनष्ट

Edited By:  |
afim kheti ke khilaf graminon ki anokhi jang afim kheti ke khilaf graminon ki anokhi jang

चतरा : झारखंड में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का अब बेहतर परिणाम सामने आने लगा है. दरअसल पुलिस टीम इनपुट्स मिलने के बाद अफीम की खेती को नष्ट करने पहुंचती थी, लेकिन अब खुद ग्रामीण ही खेत में लगी अफीम की फसल को नष्ट करने में लग गई है.

चतरा जिले में अब पुलिस और वन विभाग को अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही है. क्योंकि अब ग्रामीण खुद अफीम की खेती को नष्ट करने में लग गए हैं. राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश के बाद बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है, जिसे बेहतर परिणाम कुंदा थाना क्षेत्र के गोडे से भी सामने आने लगा है.

एक एकड़ में लगे अफीम की खेती को पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेश यादव सहित ग्रामीणों ने किया नष्ट.

झारखंड पुलिस की अफीम की खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान और सख्त कानूनी कार्रवाई के बाद ग्रामीणों की आंख खुली है. अब ग्रामीण खुद से अफीम की खेती को नष्ट करने में जुट गए हैं. चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के गोडे सहित आसपास के इलाकों में सैकड़ो एकड़ में हो रही अफीम की खेती को गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेश यादव नष्ट करने में लगे हैं. पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेश यादव ने बताया कि कुंदा थाना क्षेत्र में ग्रामीण खुद अफीम की खेती नष्ट कर रहे हैं जो पुलिस के अभियान को पॉजिटिव बना रहा है.

क्या कहते हैं बन क्षेत्र पदाधिकारी...!!

वहीं कुंदा वन क्षेत्र पदाधिकारी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा स्वयं अफीम विनष्टीकरण एक अच्छी पहल है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अफीम की बुरी लत से और बुरे प्रभाव से बचने का एक अच्छा संकल्प को ग्रामीणों ने खुद चुना है. इस कार्य के लिए छात्र पुलिस सहित वन विभाग की टीम ने उन्हें प्रेरित किया था कि आप अफीम की खेती को स्वयं नष्ट करें नहीं तो बाद में कानूनी कार्यवाही की दंड आप लोगों को झेलनी पढ़ सकती है. इसके बाद ग्रामीणों का यह परिणाम देखने को मिला है जहां ग्रामीण खुद अपने हाथों में लाठी डंडे और ट्रैक्टर मशीन चलाकर अफीम की खेती को विनष्ट करने में जुट गए हैं. मौके पर नीरो सिंह,विनोद कुमार,अमरीका गंझू,रंजय गंझू,विकास कुमार,लालू यादव,बिरजू गंजू सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

चतरा से कुमार चंदनकी रिपोर्ट ---