Bihar News : मुजफ्फरपुर के लाल ने कर दिया कमाल, आदित्य ने UPSC CAPF की परीक्षा की पास, बढ़ाया बिहार का मान

Edited By:  |
Reported By:
 Aditya passed UPSC CAPF exam  Aditya passed UPSC CAPF exam

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के लाल आदित्य मोहन ने UPSC की केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सबका मान बढ़ाया है। शहर के छाता चौक के रहनेवाले आदित्य अपने दूसरे प्रयास में असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं।

उन्होंने सेल्फ स्टडी के बल पर यह सफलता प्राप्त कर साबित कर दिया कि जरूरी नहीं कि बड़े शहरों में रहकर और कोचिंग के बल पर ही सफलता पायी जा सकती है> आदित्य उनके लिए भी मिसाल हैं, जो असफलता मिलने के बाद प्रयास करना ही छोड़ देते है। आदित्य ने पिछली बार की कमियों की दूर किया और इसबार उन्हें देशभर में 29वां स्थान प्राप्त हुआ है।

आदित्य का कहना है कि धैर्य और परिश्रम के साथ सेल्फ स्टडी ने उन्हें इस सफलता को प्राप्त करने में भूमिका निभाई है। उनके दादाजी डीएसपी थे और उनसे प्रेरित होकर आदित्य ने इंजीनियर की जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहले प्रयास में पिछली बार उन्होंने रिटेन क्वालिफाई किया लेकिन फिजिकल में बाहर हो गये थे। प्रभात तारा स्कूल से प्राथमिक और सनशाइन स्कूल से मैट्रिक और +2 पास होने के बाद वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वीआइटी वेल्लौर चले गये।

यहां इलेक्ट्रिकल से बीटेक किया और वहां से उनका प्लेसमेंट हो गया। कुछ दिन बेंगलुरू में नौकरी की लेकिन उनका मन यूपीएससी की तैयारी का था। इसके बाद वे जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी के लिए घर आ गये और दो वर्ष पहले पहला प्रयास किया तो उसमें रिटेन क्वालिफाई किया। उन्होंने तैयारी जारी रखी और परिणाम आया तो सफलता ने उनकी मेहनत को साबित कर दिया।

तीन जून को साक्षात्कार हुआ था। वहीं, शुक्रवार को परिणाम जारी किया गया है। आदित्य के पिता अमर मोहन प्रसाद एसएफसी के डीएम के पद से अरवल से सेवानिवृत्त हैं। वहीं, मां प्रियंका मोहन गृहिणी हैं। उनके दादा कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा भी डीएसपी थे। आदित्य ने बताया कि मुजफ्फरपुर में रहकर ही उन्होंने तैयारी की. सफलता के बाद परिजन और रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी है।

आदित्य की माता प्रियंका मोहन और पिता मोहन प्रसाद सिन्हा का कहना है कि आदित्य की सफलता ने उनका और समाज का मान बढ़ाया है। उन्हें पुत्र पर काफी गर्व है।