जनता दरबार में एक्शन में बेतिया DM : ऑन-द-स्पॉट किया कई मामलो का निपटारा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बेतिया : खबर है बेतिया से जहां जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना और मौके पर मौजूद कई अधिकारियों को समस्याओं के निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जानकारी मिल रही है कि जनता दरबार में 82 से अधिक मामले आये। जनता दरबार में जिन लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, उनमें श्याम नारायण निराला, सिकंदर कुमार, कैफ गद्दी, संतोष कुमार, रीता देवी, गिरजा देवी, सिंहासन बैठा, अमृता कुमारी आदि के नाम शामिल है।
बताया जा रहा है कि जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो पाया, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनता दरबार में कई समस्याओं/शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार समाप्ति के पश्चात भी अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर विभिन्न जगहों से आए लोगों को जिलाधिकारी ने सुना और तत्क्षण संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कुमार रविन्द्र, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया सदर,अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता,मनीष कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता ललित मोहन झा की रिपोर्ट