Bihar : शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ की अनोखी पहल, छात्रा की पेंटिंग की सराहना करते हुए लिखा प्रशंसा पत्र, हुनर को किया सलाम

Edited By:  |
Reported By:
ACS of Education Department Dr S Siddharth unique initiative ACS of Education Department Dr S Siddharth unique initiative

PATNA :बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने एक छात्रा की कला प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर उसकी सराहना की है। ACS की इस अनूठी पहल से बिहार के सरकारी स्कूलों में एक सकारात्मक संदेश गया है कि प्रशासनिक अधिकारी छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता को पहचानने और सराहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ की अनोखी पहल

दरअसल, लखीसराय जिले के केडी सिंहपुर +2 उच्च विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा राखी कुमारी ने पेंसिल आर्ट ड्रॉइंग (चित्रकला) के माध्यम से एक जीवन चित्र तैयार किया, जिसने शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी का ध्यान आकर्षित किया। उनकी इस उत्कृष्ट कृति की सराहना करते हुए डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने पत्र में लिखा है कि "मैं आपके इस हुनर की प्रशंसा करता हूं। आप अपनी अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अपने इस हुनर को भी आगे बढ़ाएं।" इसके साथ ही उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कला के क्षेत्र में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

हुनर को किया सलाम

डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा उठाया गया यह कदम शिक्षा प्रशासन में एक नई सोच को दर्शाता है, जहां छात्रों को न केवल परीक्षा के अंकों से आंका जाता है बल्कि उनकी बहुमुखी प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित किया जाता है। इस प्रेरणादायक पहल से यह उम्मीद की जा सकती है कि राज्य के अन्य प्रतिभाशाली छात्र भी अपनी रचनात्मकता और कला के प्रति और अधिक समर्पित होंगे।