स्लम एरिया के स्कूल में पहुंचे ACS डॉ. सिद्धार्थ : देखा होमवर्क और चेक की कॉपी, गर्मी लगने पर पूछे सवाल, छात्रों के माता-पिता की भी लगा दी क्लास

Edited By:  |
 ACS Dr. Siddharth reached slum area school  ACS Dr. Siddharth reached slum area school

PATNA :शिक्षा विभाग के नये अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ पूरे एक्शन मोड में हैं। वे भी केके पाठक की राह पर चलते हुए स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। यही नहीं वे छात्रों के घर तक पहुंच जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जब वे पटना के गर्दनीबाग के अदालतगंज स्लम एरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंच गये।

स्लम एरिया के स्कूल में पहुंचे ACS डॉ. सिद्धार्थ

राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे और उन्हें तुरंत गुड मॉर्निंग सर कहकर अभिवादन किया। बच्चों के बीच पहुंचकर उन्होंने कॉपी चेक किया। होमवर्क देखा। बच्चों से बात की।

इस दौरान डॉ. एस. सिद्धार्थ ने टीचर से पूछा कि आखिर यह बच्चे ड्रेस में क्यों नहीं हैं। बच्चों ने जवाब दिया कि ड्रेस नहीं मिला। क्लास में गर्मी लगने पर डॉ. सिद्धार्थ ने पूछा कि पंखा क्यों नहीं चल रहा है? क्या पंखे नहीं लगाए गए हैं? जवाब आया कि सर बिजली नहीं है।

छात्रों के अभिभावकों की लगा दी क्लास

इसके बाद वे इलाके के कुछ घरों में भी गये, जहां वे स्कूली बच्चों को देखकर चौंक गये। इसके बाद उन्होंने तपाक से अभिभावकों से पूछा कि बच्चे स्कूल क्यों नहीं गये हैं। डॉ. सिद्धार्थ से घरवालों ने कहा कि आज कुछ काम था इसलिए स्कूल नहीं गए। इसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि काम रहेगा तो क्या बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे ? यह बिल्कुल गलत बात है। स्लम बस्ती में डॉ. सिद्धार्थ ने स्कूली बच्चों से भी बात की।

गौरतलब है कि बीते दिनों डॉ. एस. सिद्धार्थ ने विकास भवन के पास से गुजर रहे बच्चों से भी गाड़ी रुकवाकर बात की थी और उनका होमवर्क चेक किया था।