बोकारो के पीएनटी कॉलोनी सेक्टर 5 में हादसा : जर्जर ब्लाक की सीढ़ी भरभरा कर गिरा,दूसरे तल्ले में रहने वाले 3 परिवार ऊपर फंसे


बोकारो : -पी एन टी कॉलोनी सेक्टर 5 में जर्जर ब्लाक की सीढ़ी आज अचानक भरभरा के गिर पड़ा। इसके बाद दूसरे तल्ले में रहने वाले तीन परिवार के लोग ऊपर फंस गए। हालांकि यूनियन के नेताओं ने पोस्ट विभाग के रांची और धनबाद के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। लेकिन फिलहाल परिवार के लोगों को उतारने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा सकी है। सीढ़ी के सहारे घर के पुरुष नीचे जरूर उतरे, लेकिन घर के बच्चे और महिलाएं ऊपर फांसी हुए हैं। पीएनटी कॉलोनी में जितने भी ब्लॉक है वह पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं जान को हथेली में रखकर सभी लोग इस जर्जर क्वार्टर में रहने को भी बस है।कई ऐसे ब्लॉक हैं जिसकी सीधी टूट चुकी है लोग किसी तरह चढ़ उतर रहे है।
इन आवासों में रहने वाले पोस्ट के कर्मियों का कहना है कि हम लोग खतरे में जीने को पूरा परिवार विवश है विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। अगर विभाग के अधिकारी इस पर जल्द कोई फैसला नहीं लेते हैं, तो बड़ी घटना भी सामने हो सकती है। पोस्टल विभाग के बोकारो के बीएमएस के महामंत्री अमर कुमार मिश्रा ने बताया ब्लॉक की जर्जर होने की सूचना सभी अधिकारियों को दी गई है। अधिकारियों का कहना है की पूरी तरह से अब यह ब्लॉक जर्जर हो चुका है। इसीलिए इसका रिपेयर संभव नहीं है। इसको बिना तोड़े कुछ नहीं किया जा सकता है। लेकिन आज यह घटना घटी है अधिकारियों के लिए सोचने का विषय है।