ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार को 50000 रिश्वत लेते दबोचा
पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां एसीबी की टीम ने लातेहार जिले के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रोशन कुमार बक्शी बिल निकासी के एवज में एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था. पलामू एसीबी की टीम ने रोशन कुमार को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामले में पलामू एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रोशन कुमार बक्शी के द्वारा स्कूल में दूध सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को पैसे के भुगतान के बदले रिश्वत के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था. तंग आकर उसने इसकी शिकायत पलामू एसीबी के एसपी से की. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासनिक पदाधिकारी के पास भेजा. प्रशासनिक पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुला लिया और उससे रिश्वत के पैसे लेने लगे. इसी दौरान निगरानी की टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इस नेतराहट स्कूल से 500 से अधिक आईएएस, आईपीएस और प्रशासनिक अधिकारी पढ़कर निकले हैं.
पलामू से नीतेश तिवारी की रिपोर्ट---