ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

Edited By:  |
acb ki team ne ki badi karrawai acb ki team ne ki badi karrawai

कोडरमा : बड़ी खबर कोडरमा से जहां हजारीबाग की एसीबी की टीम ने वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को वन मंडल कार्यालय के सामने शिवम होटल के पास रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. पेड़ कटाई के मामले में परिवहन के लिए इजाजत देने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत मांगा था.


बताया जा रहा है कि आज हजारीबाग से आई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को रिश्वत लेते अरेस्ट किया है. वनरक्षी अमरेंद्र कुमार पेड़ कटाई के एक मामले में परिवहन के लिए इजाजत देने के नाम पर5000रुपये घूस मांगा था,जिसके एवज में शिकायतकर्ता सूरज कुमार के द्वारा4000रुपये घूस देते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया. वनरक्षी अमरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी वन मंडल कार्यालय के सामने शिवम होटल के पास से की गई है.


जानकारी के मुताबिक सूरज कुमार ने अर्जुन मोदी से शीशम का पेड़ खरीदा था. जिसकी कटाई की गई थी. कटाई के बाद उक्त शीशम के बोटा को चिराई कराने के लिए आरा मिल तक परिवहन किया जाना था. लकड़ी के परिवहन के लिए वनरक्षी की अनुमति अनिवार्य होती है. ऐसे में वनरक्षी अमरेंद्र कुमार के द्वारा शिकायतकर्ता सूरज कुमार से 5000 रुपये बतौर घूस मांगे गए थे. जिसकी शिकायत सूरज कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से की थी. हजारीबाग से आई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मंगलवार को जाल बिछाकर रंगे हाथ घूस लेते हुए वनरक्षी को पकड़ कर हजारीबाग ले गई है.