Bihar : शिक्षाविद डॉ. डीएन मिश्रा ने सोनिया गांधी के जन्मदिन पर काटा केक, केक खिलाकर दी बधाई

Edited By:  |
Reported By:
Academician Dr DN Mishra cuts cake on Sonia Gandhis birthday Academician Dr DN Mishra cuts cake on Sonia Gandhis birthday

GAYA : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी के जन्मदिन पर नवादा ला कॉलेज के प्राचार्य सह शिक्षाविद डॉ. डीएन मिश्रा ने बधाई दी है. साथ ही केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया है.

इस मौके पर डॉ. डीएन मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी भारतीय राजनीति में एक अत्यंत प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं. उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. एक विदेशी मूल की महिला होने के बावजूद उन्होंने भारतीय संस्कृति, राजनीति और समाज को न केवल समझा बल्कि उसमें अपनी विशिष्ट पहचान भी बनाई.

सोनिया गांधी का कांग्रेस पार्टी में योगदान अद्वितीय है. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पार्टी को एकजुट रखा और उसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उनके नेतृत्व में पार्टी ने न केवल लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सफलता प्राप्त की, बल्कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया.

उनका सादगीपूर्ण जीवन और विनम्र व्यक्तित्व उन्हें जनता के करीब लाता है. देश की राजनीति में सोनिया गांधी जैसी व्यक्तित्व ने अपनी छाप छोड़ी है, उनकी जीवनी न केवल वर्तमान बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है. उनका जीवन यह सिखाता है कि यदि संकल्प मजबूत हो, तो किसी भी परिस्थिति में सफल हुआ जा सकता है. बधाई देने वालों में मंटू कुमार, हीरा यादव, अभिषेक कुमार, कुंदन सिंह, महेश कुमार, शिक्षिका निशा कुमारी सहित कई लोग शामिल है.