अब PDS दुकानदारों की नहीं चलेगी मनमानी : अनाज देने में गड़बड़ी की शिकायत के लिए डीसी ने जारी की टॉल फ्री नंबर, देखें टॉल फ्री नंबर

Edited By:  |
Reported By:
ab pds dukandaron ki nahi chalegi  manmaani ab pds dukandaron ki nahi chalegi  manmaani

हजारीबाग: पीडीएस दुकानदारों द्वारा अनाज देने में गड़बड़ी अब नहीं की जा सकेगी.अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी पीडीएस दुकानदारों द्वारा की जाती है चाहे वह कमअनाज देने, अनाज नहीं देने या निर्धारित मापदंडों के अनुसार अनाज की क्वालिटी नहीं होंने जैसे किसी भी तरह की शिकायत हो तो सीधे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से जिलावासी शिकायत कर सकेंगे. इसको लेकर जिला उपायुक्त नैंसी सहाय ने एक टोल फ्री नंबर90658 46568जारी किया है. इस नंबर को जारी करने के पीछे उद्देश्य है कि गरीबों तक पहुंचने वाला अनाज सही समय पर हो सके और वह सही वजन और सही क्वालिटी की हो.

टोल फ्री नंबर जारी करते हुए हजारीबाग जिला उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस नंबर का उपयोग करें ताकि पीडीएस दुकानदारों के माध्यम से गरीबों तक पहुंचने वाले अनाज वितरण में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो. अगर गड़बड़ी होती है तो संबंधित पीडीएस दुकानदार डीलर पर कार्रवाई होगी.


Copy