अब सीनियर करेंगे फैसला : CM नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव MLC चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर लेंगे अंतिम फैसला

Edited By:  |
Reported By:
AB MLC CHUNAV KE LIE NITISH KUMAR AUR BHUPENDRA YADAV KARAGEN FAISLA AB MLC CHUNAV KE LIE NITISH KUMAR AUR BHUPENDRA YADAV KARAGEN FAISLA

Patna:-बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा अब शीर्ष नेतृत्व करेगा.इस संबंध में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि विधान परिषद में सीटों के बंटवारे को लेकर हमारे सहयोगी दलों से बात चल रही है.भाजपा के केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश मिलकर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे और संयुक्त रुप से इसकी घोषणा करेंगे.

बतातें चलें कि बिहार के 24 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव होना है और बीजेपी 24 में से 13 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था।इसलिए बिहार बीजेपी के नेता इन 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे।इस बीच जेडीयू ने सीट शेयरिंग में 50-50 का फार्मूला अपनाते हुए 12-12 सीट पर चुनाव लड़ने और अपने अपने सहयोगियों को सीट शेयरिंग की बात कही थी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर विधान परिषद चुनाव और इसको लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के बीच चल रही बयानबाजी से अवगत कराया था.

अब नीतीश कुमार और भूपेन्द्र यादव सीट शेयरिंग पर सीधे चर्चा करेंगे और ऐसी संभावना है कि इसमें जेडीयू के फिफ्टी-फिफ्टी के फार्मूला पर सहमति बन सकती है और अगर जेडीयू के फार्मूले पर सहमति बनती है तो एनडीए के सहयोगी दलों को भी कुछ सीट मिल सकता है.हलांकि अभी इसको लेकर कयासो का बाजार गरम है और नीतीश कुमार एवं भूपेन्द्र यादव की संयुक्त के घोषणा के बाद ही इन कयासों पर विराम लग पाएगा.


Copy