अब कोडरमा से होगा अतिरिक्त विद्युत का उत्पादन : कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 10 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू, जून तक विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित

Edited By:  |
ab  koderma se hoga atirikta vidyut ka utapadan ab  koderma se hoga atirikta vidyut ka utapadan

कोडरमा : कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 10 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और इस साल जून महीने तक सोलर पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.


आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में डीवीसी के चेयरमेन रामनरेश सिंह ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 10 मेगावाट वाले ग्राउंड माउंटेड सोलर प्लांट का शिलान्यास किया था. सोलर प्लांट के लिए कोडरमा थर्मल पावर प्लांट परिसर में चार जगह चिन्हित किए गए हैं. जहाँ एक मेगावाट के सोलर प्लांट के लिए 6 एकड़ भूमि की आवश्यकता होती है, ऐसे में सोलर प्लांट के लिए प्लांट परिसर में 60 एकड़ जमीन चिह्नित किये गए हैं. इसके अलावा 800-800 मेगावाट के दो यूनिट के लिए भी जोर शोर से तैयारी की जा रही है. 800-800 मेगावाट के 2 यूनिट की स्थापना के लिए ऊर्जा मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है और एडवाइजरी जारी होते ही उस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा.


कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के नए चीफ इंजीनियर डी के सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि अबरख नगरी के नाम से जाना जाने वाला कोडरमा अब विद्युत नगरी के नाम से जाना जाएगा और आने वाले समय में कोडरमा का यह पावर प्लांट डीवीसी का सबसे बड़ा पावर प्लांट होगा, जहां 2600 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाएगी. जबकि 10 मेगावाट सोलर पावर प्लांट से अतिरिक्त विद्युत का उत्पादन किया जाएगा.

गौरतलब है कि अभी फिलहाल कोडरमा पावर प्लांट से 500-500 के दो यूनिट से 1000 मेगावाट बिजली उत्पादित की जा रही है.