आतंकवाद के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में जमशेदपुर महानगर के द्वारा निकला आक्रोश रैली
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को आक्रोश रैली निकाल कर विरोध जताया गया.
आक्रोश रैली भाजपा जिला कार्यालय से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक गया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध जताया. वहीं इस प्रदर्शन में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,सांसद विद्युत वरण महतो,भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और पूरे देश भर में आक्रोश व्यक्त है. आज इसको लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश रैली निकाल कर कड़ा विरोध जताया है और देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग किया है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--