आरा में भीषण सड़क हादसा : हादसे में किशोर की मौत, 7 गंभीर रुप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
aara mai bhishan sadak hadsa aara mai bhishan sadak hadsa

आरा: बड़ी खबर आरा से जहां जिले में बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता के पास अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई. हादसे में कार में बैठे एक युवक की मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर घायलों को आरा सदर अस्पताल भेजा.

बताया जा रहा है कि बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता के समीप तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराने से 1 बच्चे की मौत एवं 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि अपने घर में हुई शादी के बाद पूरा परिवार बनारस घूमने गया था और वहां काशी विश्वनाथ का दर्शन करके घूमने के बाद कार से वापस अपने घर लौट रहा था. तभी बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता के समीप अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे लोग उसमें फंस गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों की टीम ने उनको कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. घटना में एक किशोर की मौत हो गई. मृतक सनी कुमार पिता राजेश कुमार राय भगवानपुर जिला वैशाली का निवासी बताया जा रहा है. घटना को लेकर काफी देर तक अपरा तफरी मची रही.

वहीं घायलों में विकास कुमार कलावत थाना बिदुपुर वैशाली दीपशिखा विकास कुमार की पत्नी सीमा देवी राजेश कुमार ऋतुराज शिवांक एवं संध्या कुमारी शामिल है. बताया जा रहा है कि ऋतुराज और संध्या की शादी पिछले 12 मार्च को हुई थी एवं पूरा परिवार बनारस घूमने के लिए गया हुआ था. तभी लौटते समय यह घटना हुई. वहीं घटना में घायल ऋतुराज ने बताया कि वे लोग शादी के बाद बनारस गए थे और वैगनआर कार पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. मूल रूप से वे लोग वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के निवासी हैं. तभी उन लोगों ने रास्ते में रोक कर एक होटल पर चाय पीया और जब आगे बढ़े तभी बीच सड़क पर एक ट्रक खड़ी थी. इसमें कार की सीधी जोरदार टक्कर हो गई और यह घटना घट गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया.