आलोक हत्याकांड का खुलासा : जमशेदपुर पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर को आलोक हत्याकांड मामले में 5 अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये गये हैं.
बताया जा रहा है कि कदमा थाना क्षेत्र में18दिसंबर को हुए गोलीकांड मेंSIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने48घंटे के भीतर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मृतक आलोक कुमार भगत की हत्या के आरोप में पुलिस ने5अभियुक्तों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए गए हैं.
मामले मेंवरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा (23),विशाल कुमार उर्फ भीक बाबा (21),पंकज साव (19),शक्ति विगर और विकास सिंह को गिरफ्तार किया है. इनके पास से3देसी कट्टा, 1जिंदा गोली और3खोखे बरामद किए गए. मुख्य आरोपी आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा का आपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है. पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट---