आक्रोशित युवक ने कागजात में लगायी आग : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे युवक काम नहीं होने से था नाराज

Edited By:  |
aakroshit youwak ne kaagjaat mai lagaayi aag aakroshit youwak ne kaagjaat mai lagaayi aag

चतरा:बड़ी खबर चतरा से आ रही है जहां हंटरगंज की पैनीकला पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक युवक ने पेट्रोल छिड़क कर कागजातों में आग लगा दी. लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझा ली और युवक को अपने कब्जे में लेकर पिटाई कर दी.

बताया जा रहा है कि कागजातों में आग लगाने वाले मुकेश राज्यसभा कर्मचारी विपुल पासवान को खोजते हुए पैनीकला पंचायत सचिवालय पहुंचा था. जिस समय मुकेश पंचायत सचिवालय पहुंचा उस समय राज्यसभा कर्मचारी विपुल खाना खाने पंचायत सचिवालय से बाहर गया हुआ था. कर्मचारी मौके पर नहीं मिला तो आक्रोशित युवक मुकेश ने अपने साथ लाए पेट्रोल को कार्यक्रम स्थल पर छिड़क कर वहां रखे कागजातों में आग लगा दी. आरोपी युवक मुकेश मिश्रा दांतर गांव के रहने वाले हैं. मुकेश के साथ उसका दोस्त मोहित मिश्रा भी था. इसके बाद ग्रामीणों ने मुकेश मिश्रा और उसके दोस्त मोहित मिश्रा को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है. मुकेश मिश्रा ने बताया कि विपुल पासवान उस जमीन संबंधित काम करने के नाम पर पैसा लिया हुआ है.

आरोपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि ₹100000 लोन पर लेकर राजस्व कर्मचारी विपुल शाह को काम करने के नाम पर दिया था. पैसा लेने के बावजूद लंबे समय से वह काम के लिए टाल मोटल कर रहा था. इसके कारण वह गुस्से आकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.

वहीं इस पूरे प्रकरण पर राज्यसभा कर्मचारी विपुल पासवान मुकेश मिश्रा पर गलत तरीके से खतियान का ऑनलाइन रजिस्टर करवाने के लिए दबाव बना रहा था. खतियान ऑनलाइन नहीं करने पर उसने इस तरह आग लगा कर घटना को अंजाम दिया.