सबकुछ बर्बाद : बेगूसराय के इंपोरियम दुकान में आग लगने से 50 लाख का कपड़ा जलकर राख..


BEGUSARAI:-बड़ी खबर बेगूसराय से है..यहां रेडिमेड इंपोरियम की दुकान में आग लगने से करीब 50 लाख रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हीरालाल चौक की है। बताया जाता है कि तकरीबन रात 12 बजे में रेडिमेड इंपोरियम कपड़ा की बंद दुकान आग लग गयी.आग की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई..आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.इस बीच आग की भयावहता की वजह से लाखों का समान जलकर राख हो गया.
दुकान के मालिक चट्टी रोड निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर 50 लाख रुपए का रेडीमेड कपड़ा जींस शर्ट एवं विभिन्न प्रकार के कपड़े का माल मंगवाया था लेकिन इस आगलगी में सब जलकर राख हो गया। दुकानदार का रो-रो कर बुरा हाल है।