सब कुछ बर्बाद : खाना बनाने के दौरान लगी आग में लाखों का समान जलकर राख..एक मासूम की भी हुई मौत
Begusarai:-बड़ी खबर बेगूसराय से है..यहां आग में झुलसकर एक मासूम की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलसा हुआ है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के निपनिया मधुरापुर गुप्ता लखमीनिया बांध किनारे बसे झोपड़पट्टी खाना बनाने को दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई.इस आग ने विकराल रूप लेते हुए करीब एक दर्जन घर को अपने चपेट में ले लिया जिसमें रखी सारा समान जलकर राख हो गया. वहीं इस भीषण आगलगी में एक 3 माह के बच्चे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो बच्चा मामूली रूप से आग से झुलस कर जख्मी हो गया.
बताया जाता है कि गंगा कटाव से विस्थापित होकर 25 सालों से दर्जनों परिवार बांध किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। रात आग लग गई जिसमें दर्जनभर झोपड़ी का घर जल गया ,जिसके बाद यहां के लोग खुली आसमान की नीचे रहने को मजबूर हैं.अग्नि पीड़ितों ने बताया कि उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग से एक बच्चे की मौत भी हो गई है ना खाने के लिए कुछ बचा है और ना रहने की कोई व्यवस्था है, लाखों रुपए का नुकसान हुआ है फिलहाल प्रशासन की टीम का इंतजार कर रहे हैं उन्हें आपदा के तहत राहत मिल सके ताकि वह रोजमर्रा की जिंदगी जी सकें।