Bihar News : बेगूसराय में 3 करोड़ की स्मैक बरामद, दो तस्कर हुए गिरफ्तार
बेगूसराय:-बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब3करोड़ रुपये मूल्य की3किलो340ग्राम स्मैक और20लाख47हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। तस्कर गिरोह बांग्लादेश से उच्च क्वालिटी के स्मैक की तस्करी कर बेगूसराय लाया था और उसे बेचने का गोरख धंधा कर रहा था। दरअसल बेगूसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रतनपुर थाना क्षेत्र के गणेश दत्त नगर मोहल्ले में रामानंद सिंह के मकान में किराए पर रह रहे छात्र के द्वारा स्मैक की तस्करी की जा रही है।

इस सूचना पर सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस और रतन पुर थाना पुलिस के साथ रामानंद सिंह के मकान के तीसरी मंजिल पर छापेमारी की जहां से पुलिस ने3किलो340ग्राम उच्च क्वालिटी स्मैक बरामद किया फिर पुलिस ने बीपी स्कूल चौक के पास छापेमारी की जहां से प्रमिला चौक निवासी शिवम कुमार और कुमार आर्यन को गिरफ्तार किया जबकि किराए का मकान लेने वाला रामवृक्ष कुमार भागने में सफल हो गया।

इस मामले में सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिल रही थी कि बेगूसराय में स्मैक की तस्करी की जा रही है और रामवृक्ष कुमार किराए के मकान में रहकर स्मैक की तस्करी कर रहा है। बरामद स्मैक उच्च क्वालिटी का है जो बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था और यहां बेचने का काम किया जा रहा था।

पुलिस ने इसके पास से3.340 किलो स्मैक, 20 लाख47 हजार रुपए कई सोने के जेवरात, तराजू बरामद किया गया है ।कुमार आर्यन के घर से20 लाख47 हजार नगद बरामद किया गया। यह तस्कर बेगूसराय और आसपास के जिलों में स्मैक बेचने का काम करता था। इस गिरोह के6 लोगों का नाम सामने आया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है । बरामद स्मैक का बाजार मूल्य करीब3करोड़ रूपया बताया जा रहा है।






