JHARKHAND NEWS : CM हेमन्त सोरेन से NIT जमशेदपुर के निदेशक प्रो० (डॉ०) गौतम सूत्रधर ने की भेंट
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन०आई०टी०) जमशेदपुर के निदेशक प्रो० (डॉ०) गौतम सूत्रधर ने सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने आगामी 29 दिसम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन०आई०टी०),जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को उन्होंने अवगत कराया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है.
मुख्यमंत्री को उन्होंने दीक्षांत समारोह की चल रही तैयारियों से अवगत कराया. दीक्षांत समारोह में लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएगी.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---





