Bihar News : जमुरना गांव में एक युवक की चाकू मार कर हत्या,आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
A youth was stabbed to death in Jamurna village, the accused absconding, police engaged in investigation. A youth was stabbed to death in Jamurna village, the accused absconding, police engaged in investigation.

कैमुर:-कैमुर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।


गांव से बाहर छोटी सी पुलिया पर दोनों बैठकर बात कर रहे थे,तभी किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा जिसमेंचाकू बाजी हो गई परिजन ने बताया की चाकू मारने वाला लड़का यादव जी का लड़का है। फिलहाल किस बात को लेकर लोगों के बीच विवाद हुआ नहीं पता। बता दे कि चाकू गर्दन के बगल में और छाती पर मारा है,जिससे वाह घायल हो गया था उपचार के लिए हम लोग रेफरल अस्पताल रामगढ़ लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया ला रहे थे तभी बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।


पुलिस को सूचना दे दी गई है पुलिस कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज रही है। मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया की चाकू मार कर एक युवक की हत्या की गई है दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं किस बात को लेकर चाकू मारा गया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है घटना गांव से बहार हुई है,आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है बहुत जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा की किस बात को लेकर चाकू मारा गया है।