Bihar News : आमने-सामने बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत

Edited By:  |
A young man died in a head-on collision between a bike and a bike. A young man died in a head-on collision between a bike and a bike.

वैशाली:- लालगंज–सराय मुख्य मार्ग पर बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल112पुलिस टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लालगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया,जहां कुंदन कुमार उर्फ गोलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृत युवक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के मझौली महमदपुर बजुर्ग गांव निवासी पूरन राय के20वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान दीपलाल राय के पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है। तीसरे घायल युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे,जहां कोहराम मच गया।

शनिवार को पचदमिया गांव के समीप सराय से आ रही बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार कुंदन कुमार उर्फ गोलू और गौरव कुमार अपने रिश्तेदार के घर भगवानपुररति से बाइक लेकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सराय–लालगंज मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई,जिसमें कुंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पाकर लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार,दरोगा अशोक राय पुलिस बल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।