ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर ले गए चोर : फौजी कॉलोनी में विद्यूत आपूर्ति ठप
फारबिसगंज:-फारबिसगंज के किरकिचिया पंचायत में फौजी कॉलोनी के बिजली ट्रांसफर से तेल चोरी से पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गया है। इस इलाके दर्जनों घर पिछले24घंटे से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। यहां चोर ट्रांसफार्मर में से तेल चोरी कर ले गए। तब से अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया और न ही तेल चोर पकड़े गए।

फौजी कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति गुल है। चोरों ने कॉलोनी में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्तकर उसका तेल चोरी कर लिया है। जिसके बाद से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। कॉलोनी में करीब दर्जनों मकान हैं। इनमें रहने वाले परिवार बिजली न आने से परेशान हैं। बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों में पानी की किल्लत उत्पन्न हो गया है। वहीं विधुत विभाग के जेई ने इस मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर उपलब्धकराने की कार्रवाई जारी है,जल्द ही कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।






