बस ने बाइक सवार को कुचला : युवक की हुई मौके पर मौत
पटना:- बिहार की राजधानी पटना के जीरो माइल यातायात थाना इलाके के पटना गया। मसौढ़ी रोड बस स्टैंड के पास शुक्रवार की रात रॉन्ग साइड से आ रही एक बस ने एक बाइक सवार को कुचल डाला ।۔जिससे बाइक पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दूसरा युवक बाइक पर सवार घायल हो गया ।
मृतक की पहचान22साल के राहुल सिंह उर्फ अमन कुमार में की गई۔दूसरा घायल युवक का नाम रजनीश कुमार है। मृतक राहुल सिंह के पिता अवधेश सिंह मुख्य रूप से पटना के पचरुखिया थाना क्षेत्र के बाली उस्फा के रहने वाले है।

जानकारी के अनुसार राहुल सिंह उर्फ अमन का21 November 2025जन्मदिन था और वो अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था…परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के लिए घर लौट रहा था लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसकी जिंदगी खत्म हो गई।इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा ।
कई वाहनों के शीशे तोड़ डालें۔काफी कोशिश करने के बाद लोगों को समझाने में पुलिस सफल रही । उसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। बस चालक बस को लेकर फरार हो गया है। पटना जीरो माइल यातायात थाने कि पुलिस बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।





