Bihar News : नवादा में ट्रेन से कटकर 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत

Edited By:  |
60 year old unidentified man dies after being hit by train in Nawada 60 year old unidentified man dies after being hit by train in Nawada

नवादा:-नवादा में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना में एक साठ वर्षीय वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना नवादा के किऊल -गया रेलखंड के खुरी नदी पुल के समीप हुआ है। मृतक वृद्ध की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को देख घटनास्थल पर भीड़ लग गया,सभी ने पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मृतक धोती और कुर्ता पहने हुए है। स्थानीय लोगों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद उसके कपड़े पहचान के लिए रखा गया है।


इस तरह की घटनाएं नवादा में पहले भी हुई है, जहां ट्रेन से कटकर लोगों की मौत हुई है। नवादा रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी घटनाएं हुई हैं,जहां लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे ट्रैक के पास सावधानी बरतना कितना जरूरी है।