BIHAR NEWS : स्मार्ट क्लास में भोजपुरी गाना बजा कर डांस करती छात्रा का वीडियो वायरल,शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल


जमुई:- जमुई जिले के चकाई प्लस टू परियोजना उच्च विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। स्मार्ट क्लास के लिए लगाए गए टीवी पर भोजपुरी गाने बज रहे हैं और छात्राएं डांस कर रही हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
उनका कहना है कि बच्चों को शिक्षा के लिए भेजा जाता है, लेकिन यहां अनुशासनहीन गतिविधियां हो रही हैं। स्कूल की डांस शिक्षिका जिज्ञासा उपाध्याय ने कहा कि यह सब उनकी अनुपस्थिति में हुआ है। वह सिर्फ कक्षा लेने आती हैं और चली जाती हैं।
प्रधानाध्यापक अजय यादव ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।
वे मामले की जांच कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सौरव पासवान ने भी इस घटना की निंदा की है और संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है। यह मामला विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट