BPSC 68वीं का फाइनल रिजल्ट जारी : बीपीएससी 68वीं संयुक्त परीक्षा में कुल 322 अभ्यर्थी हुए पास, प्रेरणा सिंह बनी टॉपर..देखिए पूरी लिस्ट
Edited By:
|
Updated :15 Jan, 2024, 10:17 PM(IST)
Reported By:


Desk: BPSC 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षफल जारी हो गया। कुल 322 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मेंस परीक्षा में सफल 867 अभ्यर्थियों में 817 लोग साक्षात्कार में शामिल हुए।
साक्षात्कार में उपस्थित शेष 812 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के अनुसार संयुक्त मेधा सूची तैयाकर की गई। टॉपर की बात करे तो बिहार पुलिस सेवा में प्रेरणा सिंह टॉपर बनी है। जबकि दूसरी नंबर पर नुरूल हक और तीसरे नंबर पर नीरव कुमार पाल को सफलता मिली है।
वहीं डिस्ट्रिक्ट कमांडेट के पद पर विकास कुमार का चयन किया गयाहै। जबकि फायर ऑफिसर पद के लिए रिया पहले नंबर पर है।
देखिए पूरा लिस्ट
पूरा रिजल्ट देखने के लिए बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर अपना रिजल्ट देखें।