BIG BREAKING : नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 31 एजेंडों पर लगी मुहर, जनता के हित में सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Edited By:  |
Reported By:
 A total of 31 agendas were approved in the Nitish cabinet meeting.  A total of 31 agendas were approved in the Nitish cabinet meeting.

PATNA : सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 31 एजेंडे पर मुहर लगी है। इस मीटिंग में नीतीश सरकार ने जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है।

कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। खेल विभाग में 466 अतिरिक्त पदों को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही राजगीर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए संविदा पर 33 पद मंजूर किए गये हैं। बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ी सीधी भर्ती नियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही टाटा मेमोरियल अस्पताल से भी समझौते को मंजूरी मिली है। बड़ी बात ये है कि नगर निगम के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा।

सरकार ने ये भी लिया बड़ा फैसला

बिहार सरकार ने व्हीकल टैक्स को घटाया है। रजिस्ट्रेशन टैक्स घटाने के पीछे गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए किया गया है। मोटर वाहन नियमावली में संशोधन....गाड़ी रजिस्ट्रेशन फीस कम हुआ है। टू व्हीलर के अब 1500 रुपये के बजाए 1050 शुल्क लगेगा। नगर निकाय के कर्मियों को बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने सातवें वेतनमान का लाभ देने के फैसला लिया है। 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से वैचारिक लाभ दिया जाएगा। आर्थिक लाभ 1 अप्रैल 2017 के प्रभाव से मिलेगा।

आर्थिक लाभ नगर निकाय के रिसोर्स से दिया जाएगा। बिहार की 9 से 14 साल की गर्ल्स को मुफ्त टीका लगेगा। 94 लाख गर्ल्स को सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव को लेकर ह्यूमन पेपिमा वायरस टीकाकरण होगा। सीएम बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की स्वीकृति दी गई है । कैबिनेट अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने जानकारी दी है।

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए बड़ा फैसला

बिहार सरकार ने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में 9-14 साल की लडकियों के लिए मुफ्त में सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका लगाने का फैसला हुआ है। इसके लिए बिहार सरकार ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल यानि TMH से समझौता किया है। 9 से 14 साल की 95 लाख लड़कियों के टीकाकरण पर बिहार सरकार 150 करोड़ रुपये खर्च करेगा। ये दोनों खुराक छह महीने के अंतराल में लगायी जाएगी।

आज कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि पुरुषों को पैपिलोमा वायरस से बचाव के लिए भी सरकार ने पहल की है। कैबिनेट ने खेल विभाग में 466 पदों पर बहाली की मंजूरी दी है। इसी तरह पटना सदर अंचल का 4 नए अंचलों में बंटवारा होगा। ये अंचल होंगे - पटना सिटी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, दीदारगंज और सदर अंचल।