बिहार का एक पंचायत बढ़ा रहा मान : देशभर में मिला तीसरा स्थान, इस दिन राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान

Edited By:  |
Reported By:
 A Panchayat of Bihar is raising prestige  A Panchayat of Bihar is raising prestige

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक ऐसा पंचायत है, जो ना सिर्फ जिले का बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ा रहा है। देश भर के पंचायत मानकों में कटरा प्रखंड का जजुआर मध्य पंचायत को तीसरा स्थान मिला है। अब इसके लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में 11 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन होना है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा बेहतर कार्य को लेकर पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान के तौर पर 25 लाख की राशि भी दी जाएगी। पूरे पंचायत में हर्ष का माहौल है। बेहतर कार्य को लेकर पंचायत वासियों द्वारा मुखिया को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई है।

आपको बताते चलें कि जजुआर बिहार के बड़ा गांव के नाम से जाना जाता है। जो सरकार की सभी योजनाओं में उम्दा प्रदर्शन कर रहा है। सरकार की सभी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से क्रियांवित किया जा रहा है। इसमें गरीबी मुक्त और आजीविका, उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त गांव, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासित गांव एवं महिला हितैषी गांव आदि विषय सम्मिलित हैं।

पूर्व में बेहतर कार्यों से उत्साहित होकर कई बार राज्य सरकार द्वारा पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने यह श्रेय पंचायत की जनता को दिया है। बिहार के सुदूर इलाके में भी जमीनी स्तर पर ना केवल लोकतंत्र मजबूत हुआ बल्कि एक से बढ़कर एक सुविधाएं ग्रामीणों को मिलने लगी है‌।

वहीं, इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने बताया कि स्वस्थ गांव को लेकर देश में मुजफ्फरपुर का कटरा प्रखंड का जजुआर मध्य पंचायत का तीसरा स्थान आया है। 11 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन होना है। राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसका श्रेय सबसे पहले हम अपने समस्त ग्रामीणों को देंगे। आज उन्हीं की देन है कि सभी योजनाओं को धरातल पर लेकर आ रहे हैं। आगे भी बेहतर कार्य करेंगे, जिससे देश में हमारे पंचायत का नाम रौशन होगा।